


बसंत कुमार चौधरी, नवगछिया
नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में अबैध आरा मशीनों का संचालन धड़ल्ले से जारी है, और वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत और पुलिस की शिथिलता के कारण इन मशीनों पर कोई प्रभावी कार्यवाई नहीं हो पा रही है। नवगछिया के विभिन्न इलाकों में वर्षो से लगभग 32 अबैध आरा मील संचालित हो रहे हैं, जिनकी अवैध गतिविधियां पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं।
इन आरा मीलों पर बड़े-बड़े पेड़ों को काटकर लकड़ी का व्यापार किया जाता है, जिससे न केवल पर्यावरण का नुकसान हो रहा है बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी क्षति हो रही है। एक ओर जहां अनुमंडल क्षेत्र में 18 से 20 वैध आरा मील संचालित हैं, वहीं दूसरी ओर लगभग 32 अबैध आरा मीलों का यह जाल प्रशासन की नाक के नीचे फैल चुका है।
इसके अलावा, वन विभाग द्वारा इन मीलों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाई नहीं की है। यही कारण है कि अबैध मील संचालकों के बीच कानून का कोई भय नहीं है, और ये मीलें बिना किसी रोक-टोक के चल रही हैं।
विशेष रूप से बिहपुर और गोपालपुर प्रखंडों में अबैध आरा मीलों की संख्या सबसे अधिक है, जहां कुल 21 मशीनें संचालित हो रही हैं। अन्य प्रखंडों में भी कुछ मीलें चल रही हैं, जिनमें कदवा, ढोलबज्जा, रँगरा और इस्माइलपुर प्रमुख हैं।

हालांकि, 2021 में बिहपुर थाना क्षेत्र में अबैध आरा मील संचालकों पर एक बड़ी कार्यवाई की गई थी, लेकिन बाद में आरा मील संचालकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था और इसके बाद से इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई।
यहां तक कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा भी पेड़ो की कटाई पर रोक लगाने और अबैध आरा मीलों के खिलाफ कार्यवाई का आदेश दिया गया था, लेकिन इसका भी कोई असर देखने को नहीं मिला।
क्या कहते हैं अधिकारी?
नवगछिया वन विभाग के रेंज पदाधिकारी पी एन सिंह ने कहा, “अबैध आरा मील संचालकों के खिलाफ संबंधित थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाई नहीं की।” वहीं, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) श्वेता कुमारी ने कहा, “हम जल्द ही अबैध आरा मील संचालकों के खिलाफ कार्यवाई करेंगे।”
हालांकि, फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से यह प्रतीत होता है कि वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध व्यापार लगातार फल-फूल रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि जिला प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान दे और अवैध आरा मीलों के खिलाफ ठोस कदम उठाए।

