भागलपुर, अवैध बालू खनन को लेकर पुलिसिया कार्रवाई लगातार हो रही है फिर भी अवैध बालू खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा, ताजा मामला बांका रजौन थाना क्षेत्र के रामपुर अमदहा बालू घाट का है जहाँ वर्चस्व की होड़ में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई | इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां भी चलाई गयी । गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया | जिसकी पहचान किशोर यादव उर्फ लब्भा यादव के रूप में हुई, जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलाखुर्द का रहने वाला था। लब्भा यादव का फिलहाल भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है |
पूछताछ करने पर लब्भा यादव ने घटना में शामिल कई लोगों के नामों का खुलासा किया. इनमें मिथिलेश यादव, जिनके पिता पंचू यादव रामपुर में रहते हैं, काजू यादव, जिनके पिता अरविंद यादव घुटिया में रहते हैं, रूपेश यादव घुटिया से, सौरव यादव, जिनके पिता सदानंद यादव \कैथा में रहते हैं, नीतीश यादव, जिन्हें कंवली यादव के नाम से भी जाना जाता है। घुटिया से रामबरन यादव, खुशहालपुर से सुदानी यादव, गोराचक्की से सिकंदर यादव और सनोज यादव ने गोली मारी है |
गौरतलब है कि लब्भा यादव की पहले भी बालू माफियाओं में संलिप्तता रही है, वह हाल ही में पुलिस पर हमले में फंसने के बाद जेल से छूटा है। रजौन पुलिस इसको लेकर छापेमारी में जुटी है।