


नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मृतक विश्वजीत यादव की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि गोली अवैध हथियार से चली है, जिसका कोई लाइसेंस दोनों पक्षों के पास नहीं था. फिलहाल हथियार बरामद नहीं किया गया है. पुलिस बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
एसपी ने यह भी बताया कि गोली दो हथियारों से चली है या एक, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गोली एक ही हथियार से चली थी या फिर दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.
