01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 स्कॉर्पियों, 02 मोबाईल और 8250 रूपिये नकद बरामद
नवगछिया। थानांतर्गत रात्रि गश्ती के क्रम में वाहन जाँच के दौरान नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर रोड जावेद हबीब सैलून के पास से एक स्कॉर्पियों संख्या बीआर 10 पीबी 3600 पर सवार दो व्यक्ति नवगछिया के मक्खातकिया निवासी मुकेश सिंह पिता रामदेव सिंह और नदी थाना क्षेत्र के कालूचक विषपूड़िया निवासी आनंद सिंह पिता उमेश सिंह को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा बताया गया कि रिश्तेदार में शादी सामारोह है जिसमें हर्स फायरिंग के उदेश्य से रखे थे। इस संबंध में नवगछिया थाना कांड संख्या 403/24 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापामारी टीम में अपर थानाध्यक्ष नवगछिया पुअनि केशव चंद, परिपुअनि मो अजहर अमीर, चौकीदार बिपिन कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।