


भागलपुर। जिले के कहलगांव स्थित शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में बीती रात्रि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव -2 डॉ अर्जुन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी कर अवैध पत्थर लोड 14 ट्रैक्टर जब्त किया गया। मालूम हो कि इन दिनों एनएच 80 के रास्ते अवैध रूप से बड़े पैमाने पर गिट्टी लोडेड ट्रैक्टरों की आवाजाही की सूचना लगातार पुलिस महकमे तक पहुंच रही थी। इस गुप्त सूचना के बाद ही एसडीपीओ टू ने अपनी निगरानी में कई थानों की पुलिस टीम को लेकर अचानक एनएच 80 पर धावा बोलते हुए मौके पर मौजूद पत्थर, गिट्टी लोड 14 ट्रेक्टर की जब्त कर लिया. जब्त ट्रैक्टरों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।

