


नवगछिया। गत शुक्रवार को नवगछिया थाना गस्ती टीम को गुप्त सूचना मिली कि मक्खातकिया चौक सावित्री स्कूल के समीप एक व्यक्ति अबैध लॉटरी का टिकट बेच रहा है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए गस्ती टीम के द्वारा उक्त स्कूल के समीप पहुंची जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा जिसे बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियूक्त नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया वार्ड संख्या 19 निवासी सुभाष कुमार उर्फ गुड्डू पिता वृहस्पति सिंह बताया गया। वही उक्त व्यक्ति के तलासी के क्रम में पेंट के जेब से कुल 22 अवैध लॉटरी टिकट बरामद हुआ। मामले को लेकर नवगछिया थाना कांड संख्या 236/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
