


भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार देशी कट्टा, बुलेट एवं हथियार बनाने का कई उपकरण बरामद
नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले को लेकर सोमवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि रविवार को रंगरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि रंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल पिता सुरेश मंडल अपने घर में बेल्डिंग के दुकान के आड़ में अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कर रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।

जिसमें नवगछिया अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार एवं थाना के अन्य पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सिमरिया स्थित पीपी मंडल उर्फ प्रशांत मंडल के बेल्डिंग दुकान में छापामारी के क्रम अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने की कई सारी मशीनों के साथ-साथ भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार, एक देशी कट्टा एवं खोखा बरामद किया गया गया। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 86/25, धारा- 25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गन फैक्ट्री संचालक एवं अन्य के विरूद्ध कांड दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

इस छापामारी टीम में नवगछिया अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार, रंगरा थानाध्यक्ष पुअनि आशुतोष कुमार, पुअनि धनंजय कुमार, पीटीसी लीलानंद कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे। एसपी ने बताया कि छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
बरामद उपकरण: 1 देशी कट्टा, 4 बैरल, 4 ड्रिल पीन, 1 खोखा, 3 पिस्टन स्प्रिंग, 3 ट्रिगर, 3 बुलेट, 5 कटर ब्लेड, 6 रेती, 4 रॉड, 7 आरी, 8 छेनी, स्क्रू, ट्रिगर गार्ड, मैग्जीन स्प्रिंग, कट्टा का बॉडी, बट, हथौड़ा, पेचकश, रिंच, रेल पटरी एवं अन्य सामान बरामद किया गया।

