


नवगछिया : आरपीएफ पुलिस ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस में अवैध रूप से यात्रा कर रहे 13 यात्री दो वेंडर को पकड़ा. आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि हार्ट बाजारे एक्सप्रेस में लेगेज डिब्बे में यात्रा कर रहे 10 यात्री, विकलांग बोगी में यात्रा कर रहे दो यात्री तथा अवैध रूप से ट्रेन में समान बेच रहे दो वेडंर को पकड़ा गया है. सभी को रेल न्यायालय खगड़िया में उपस्थित किया जायेगा.

