


नवगछिया के इस्माइलपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने के आरोप में थानाक्षेत्र के सुदन टोला नवटोलिया के स्व योगेन्द्र मंडल का पुत्र अंगद कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.इस्माइलपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी में सुदन टोला नवटोलिया में टोटल तीस लीटर देशी शराब के साथ पचास लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब बरामद किया था. मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है.

