

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय,सिंधिया मकन्दपुर (गोपालपुर) , नवगछिया में अग्निशमन टीम ने मॉक ड्रिल किया । सूबे के चर्चित ज्ञान वाटिका विद्यालय , सिंधिया मकन्दपुर में फायर टीम नवगछिया के द्वारा मॉक ड्रील कराकर गैस सिलिंडर से लगने वाले आग पर नियंत्रण करने का कौशल सिखलाया। साथ ही साथ अग्निशमन पदाधिकारी, नवगछिया के द्वारा बच्चों को बताया गया कि कोई भी वस्तु आक्सीजन की उपस्थिति में ही जलती है। अत: आग लगने पर उस वस्तु का संपर्क आक्सीजन से हटाया जाता है। और साथ ही बच्चों की उत्सुकता को शांत करते हुए बताया कि कार्बन डाइ आक्साइड अग्निशामक गैस है जिसका उपयोग फायर टीम के द्वारा आग बुझाने के लिए किया जाता है। उक्त मौके पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने समस्त टीम को सम्मानित किया।
