स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय,सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) के छात्र-छात्राओं द्वारा झंडोतोलन के पूर्व प्रभात फेरी निकाली गयी,जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं भारत माता,लक्ष्मी बाई, भगत सिंह,चन्द्रशेखर आजाद, नेहरु जी, गांधी जी, स्वामी विवेकानंद , भारतीय सेना व अन्यान्य वेश – भूषा में थे जिसे स्थानीय लोगों ने काफी पसंद किया ।
स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन विद्यालय के प्राचार्य ने किया व झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के 75 वर्षों में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की । विद्यार्थी राष्ट्र के कर्णधार होते हैं,इनके कंधे पर देश का भविष्य टीका है। और हम सभी शिक्षक समाज की जिम्मेदारी है कि हमें बेहतर राष्ट्र के निर्माण हेतु इन बच्चों के वर्तमान को सुव्यवस्थित,सुसज्जित,सुदृढ़,सुसंस्कृत करने हेतु अनवरत- अथक प्रयासरत रहना होगा ।
वहीं मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं के अलावा सैकड़ों अभिवावक उपस्थित थे ।