नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकन्दपुर में स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हेम नारायण झा को बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात झंडोतोलन एवं स्कूल- कैडेट्स के द्वारा सलामी शस्त्र का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश कुमार झा ने सभा को संबोधित किया ।
अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार से शुरू हुआ। गुरू और गणेश वंदना के बाद एक से बढ़कर प्रस्तुति हुई । जिसमें कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले, देशना के नाही, चक दे इंडिया, मैं लड़ जाना, देश रंगीला रंगीला इत्यादि गानों पर बेहतरीन रिकॉर्डिंग डांस की प्रस्तुति की गई। इसके अलावे शिक्षा प्रद, कॉमेडी, आजादी का संघर्ष भुव एवं झांसी की रानी (लघु नाटक) ही प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम ने दर्शकों के दिलों को झकझोर दिया। कार्यक्रम के दौरान स्पीच और विविधता में एकता प्रदर्शित करने वाले वोकल सॉन्ग्स सुने गये। अंत में प्राचार्य के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।