नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर गांव ग्राम में संचालित रजिस्टर्ड विद्यालय आवासीय सह दिवसीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में प्रभु यीशु एवं भारत रत्न से अलंकृत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय में नृत्य संगीत खेलकूद भाषण क्विज इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । मौके पर विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी बच्चों को प्रभु यीशु की जीवनी से अवगत कराया । सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म लोगों में प्रेम, करुणा, क्षमा इत्यादि का संदेश देता है । मंच संचालक चंद्रकांत मिश्रा ने बच्चों को अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रचित कविताओं का पाठ कर सुनाया । उत्साहित बच्चों ने अटल जी अमर रहे के नारों से संपूर्ण वातावरण को गुंजायमान कर दिया ।
आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे व अटल जयंती ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 26, 2023 December 25, 2023Tags: Avasiya gyan vatika