नवगछिया : सूबे के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में शुक्रवार सामूहिक हवन का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र एवं शिक्षकों ने भाग लिया। तत्पश्चात अखंड राम चरित मानस पाठ का भी समापन हुआ। विसर्जन के दौरान सभी छात्र- छात्राओं ने भक्ति भाव से भरे हुए नारों के साथ माता शारदा की प्रतिमा को गंगा नदी में विसर्जित किया। मौके पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि सरस्वती पूजा कार्यक्रम बच्चों का व्यवहारिक पक्ष निखारने का कार्य करती है। इससे बच्चों में एक नवीन प्रकार की ऊर्जा और उमंग देखने को मिलता है। साथ ही यह बच्चों में भक्ति भाव व श्रद्धा – विश्वास भरने का कार्य करती है।
आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में स्थापित माता शारदा की हुई भावपूर्ण विदाई ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 17, 2024Tags: Avasiya gyan vatika