


नवगछिया – नवगछिया पुलिस द्वारा ट्रेनों में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान नवगछिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अवध असम एक्सप्रेस के एक बोगी से 33 बोतल और तिनसुकिया एक्सप्रेस के एक बोगी से 16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दोनों ट्रेनों से कुल 750 एमएल की कुल 49 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है जबकि शराब की कुल मात्रा 36.750 लीटर है. रेल थाने में दोनों मामलों में अगल अलग प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. जबकि शराब तस्कर का पता लगाने के लिये पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
