


प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज रेफर
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में एक आवारा कुत्ते ने आतंक मचा दिया। शनिवार देर शाम कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर दौड़ा-दौड़ाकर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल युवक मायागंज रेफर
घायल युवक की पहचान मो. दिलबर पिता मो. साजिम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, दिलबर खेत से घर लौट रहा था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसे दो जगह गहरे जख्म दे दिए हैं ।

परिजन घायल युवक को तुरंत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
कुत्ते के हमले से गांव में दहशत
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़कर इलाके को सुरक्षित बनाया जाए।
घायल युवक को अस्पताल में देखने के लिए बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण पहुंचे थे। फिलहाल उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
