

वीडियो में देखें कैसे चकनाचूर हुआ एटीएम का शीशा
भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड स्थित भवानीपुर थाना क्षेत्र में यूको बैंक की नारायणपुर ब्रांच के पास एक आवारा सांड के उत्पात से हड़कंप मच गया। सांड ने एटीएम के शीशे को देखकर हमला कर दिया, जिससे गेट चकनाचूर हो गया।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने लाठी-डंडों से सांड को भगाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड अचानक आक्रामक हो गया और एटीएम के गेट पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शीशा टूटकर बिखर गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या इलाके में खतरा बनती जा रही है। आए दिन सड़कों पर घूमते ये पशु न केवल राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं, बल्कि कभी-कभी जान-माल को भी नुकसान पहुंचाते हैं। लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़ने और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।