

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,सड़क दुर्घटना, डूबने या सर्पदंश के शिकार हुए लोगों को किस तरीके से फर्स्ट ऐड और सीपीआर सहित स्ट्रेचर बनाने को लेकर शिशु रोग चिकित्सक डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत शहर के एक निजी बैंक में वहां के कर्मचारियों को जागरूक किया गया और सीपीआर देने के तरीके बताए गए।

उसके साथ ही किस प्रकार से घरेलू सामानों से स्ट्रेचर बनाया जाए इसको भी डेमोंसट्रेशन कर बताया गया है। चिकित्सा का कहना है कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके।

इसको लेकर पूरे शहर में यह अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है।वही बैंकों के साथ-साथ शहर के चौक चौराहों पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को दुर्घटना के बाद बचाया जा सके।

