


नारायणपुर – जयपुर चूहर पूरब पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने आवास सहायक प्रवीण कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया. जांच के क्रम में पाया गया कि लाभुक प्रियंका कुमारी, मधु देवी, शकुती कुमारी, बुलबुल देवी, डॉली देवी, निर्मला देवी, कविता देवी और मंता देवी को मिले योजन धरातल पर नहीं है. लाल नोटिस नीलामीवाद जारी कर दिया गया है. दो दिनों के अंदर आवास आवास निर्माण नहीं करने पर कार्रवाई होगी.
