


नवगछिया अनुमंडल के वन विभाग के द्वारा गोपालपुर प्रखंड के 83 गांव के समीप अवैध रूप से आरा मिल संचालन करने को लेकर के वन क्षेत्र पदाधिकारी के द्वारा पृथ्वीराज सिंह नवगछिया वनरक्षक अजीत कुमार गोपालपुर वनरक्षक राकेश कुमार यादव नवगछिया अमरेश कुमार बिहपुर कन्हैयानंद किशोर के नेतृत्व में छापेमारी किया गया जिसमें अवैध रूप से आरा मिल संचालक को लेकर के करवाई किया गया है आराम मिल संचालक 83 गांव के शंभू पंडित द्वारा चलने की बात कही गई। वनों के क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वी नाथ यादव ने बताया कि सूचना लगातार मिल रहा था कि अवैध रूप से आराम मिल संचालित किया जा रहा है जिसको लेकर के अपने टीम के सदस्यों के साथ छापेमारी किया। जिसमें अवैध आराम मिल को जप्त किया गया साथ ही अवैधरा मिल को वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है . अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।

