नारायणपुर – मधुरापुर बाजार में संचालित महर्षि मेंही नर्सिंग होम के संचालक रणविजय कुमार को भवानीपुर ओपी के एसआई राजीव कुमार यादव ने पसराहा थाना के सहयोग से खगड़िया जिला स्थित उनके पैतृक आवास पैंकात से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . विदित हो कि आरोपी पर अवैध क्लीनिक चलाने का आरोप है. पूर्व में भागलपुर सीविल सर्जन के जाचोपरांत प्राथमिकी का निर्देश दिया गया था.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि नारायणपुर पीएचसी प्रभारी डाॅ. विनोद कुमार ने अवैध क्लीनिक संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया था.
उसी मामले में रणविजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि प्रखंड के उज्जवल क्लिनिक में प्रसव कराने के दौरान बच्चे की मौत हुआ और परिजन द्वारा हंगामा होने पर भागलपुर सिविल सर्जन डॉ.उमेश शर्मा के जांचोपरांत उनके आदेश पर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज होने पर मधुरापुर पंडित टोला में अवैध रूप से संचालित महर्षि मेंही नर्सिंग होम के संचालक खगड़िया जिला अंतर्गत पैंकात निवासी रणविजय कुमार को भवानीपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अभियुक्त फरार है.उसकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी.