


नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने शनिवार को खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र के ढोड़िया बाँध के समीप समीप बिना किसी अनुमति की अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर मिट्टी लोड चार ट्रैक्टर एवं एवं एक जेसीबी को जब्त कर लिया.सभी जब्त वाहनों को खरीक थाना में रखा गया है. खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि इस संदर्भ में खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
