


नवगछिया आरपीएफ पुलिस ट्रेन में अवैध रूप से सफर कर 23 आरोपित को हिरासत में लिया. इस संबंध में आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि 5263 पैसेंजर गाड़ी के महिला बोगी से 17 यात्रियों को हिरासत में लिया गया. हाटे बाजारे एक्सप्रेस से तीन वेंडर को, इंटरसिटि एक्सप्रेस से तीन तीन आरोपित को हिरासत में लिया गया. सभी लोगों से जुर्माना वसूल करने के पश्चात छोड़ दिया गया.

