नवगछिया : इस्माइलपुर के जिप विपिन कुमार मंडल ने सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वाणिज्य को आवेदन देकर अवैध रूप से पार्किग के बाहर वाहनों से पार्किंग वसूलने का आरोप लगाया है. नवगछिया स्टेशन के तीन पार्किग स्थल है. जिसका निविदा 2022 से 2025 तक हुआ है. निविदाकर्ता अपने स्टाप को नवगछिया मील टोला से वैशाली होटल तक गुजरने वाली हर गाड़ी से जबरदस्ती पार्किग शुल्क वसूल रहा है. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है. इस तरह से अवैध वसूली से आम जनमानस काफी परेशान है.
अवैध रूप से पार्किग के बाहर वाहनों से पार्किंग वसूलने का आरोप ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर June 4, 2024Tags: Aweadh rup se