नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटगा गांव में गोपालपुर पुलिस टीम पर अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे पुलिस पर शराब तस्कर द्वारा घेर कर छापेमारी का विरोध कर विवाद करने लगा जिसके कारण पुलिस एवं तस्करों के बीच में झड़प भी हुआ घटना की सूचना पर गोपालपुर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शराब तस्कर को खदेड़ा।
किया है मामला
गोपालपुर थाना में पदस्थापित दारोगा दिनेश कुमार यादव करारी तिनटगा के शराब तस्कर सह कुख्यात अपराधी मलोढी यादव को फरार रहने के कारण उसका गांव में होने की सूचना मिला था जिस पर वह छापेमारी करने पहुंचे इस दौरान कुछ प्लास्टिक की कैन में शराब भी बरामद हुआ लेकिन पुलिस को आता देख शराब तस्करों ने शराब से भरा केन एवं पुलिस को घेर लिया और शराब को हाथ से लेकर चलता बना जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई इस दौरान पुलिस एवं वहां पर मौजूद लोगों के बीच काफी झड़प भी हुआ।
दरोगा दिनेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज
दुर्गा दिनेश कुमार यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें चिंता के कुख्यात अपराधी मनोरी यादव धनंजय यादव सहित 13 नामजद एवं 10 अज्ञात पर ममाला दर्ज किया गया।
गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम बनाया गया है इसके लिए सोमवार रात से ही छापेमारी की जा रही है दोनों ही मामले में संलिप्त अपराधी अन्य कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।