नवगछिया: नवगछिया नगर के मुख्य बाजार से गुजरने वाले टोटो एवं ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली का भंडाफोड़ जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने किया है। विपिन मंडल ने चालक बनकर अवैध वसूली का वीडियो बनाकर वायरल किया और संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर तत्काल जांच की मांग की है।
इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि टोटो या ऑटो पर थोड़े भी सामान लोड होने पर 20 से 50 रुपये तक वसूले जाते हैं। इस अवैध वसूली के खिलाफ जिला पदाधिकारी भागलपुर, जिला उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, और पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है।
इस अवैध वसूली का स्थान सैरात बट्टी बाजार, आरत मक्खातकिया रसलपुर के नाम से है। इस वर्ष जिला परिषद कार्यालय ने विधिवत रूप से जिले के संबंधित चौकीदारों या विभागीय कर्मियों को वसूली का आदेश दिया है, लेकिन निजी व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
जांच का आदेश: भागलपुर के जिला और विकास आयुक्त राहुल कुमार ने वीडियो देखकर जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है, और हमने जांच के आदेश दिए हैं। जल्दी ही जांच कर कार्रवाई होगी।”
जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने बताया कि लगातार लोगों की शिकायत पर उन्होंने जीआरपी एवं आरपीएफ को भी सूचित किया, लेकिन उन्होंने इस मामले से खुद को अलग कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि वह छुट्टी पर हैं, लेकिन अगर ऐसी कोई घटना हो रही है, तो वे जांच करेंगे।
पूरा मामला: भागलपुर जिला परिषद कार्यालय ने इस वर्ष जिले के सभी सैरात का डाक कराया है। वर्ष 2024-25 के डाक में चौकीदार या विभागीय कर्मियों को वसूली के लिए नियुक्त किया गया है, लेकिन नवगछिया के रेलवे स्टेशन मार्ग बजरंगबली स्थान के पास अवैध वसूली की पर्ची और कागजात को लेकर चालकों ने कई बार आपत्ति जताई है। जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने इसका विरोध करते हुए वीडियो बनाया और अधिकारियों से शिकायत की है।