अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर स्त्रोत पाठ करेंगी, माधवी के संस्कृत बैंड मधुरम बैंड के सभी सदस्य इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं, कार्यक्रम उन्नीस जनवरी को, अयोध्या में आयोजित की जाएगी उन्नीस जनवरी को ही अपने संस्कृत बैंड के साथ वह राम मंदिर में प्रस्तुति देंगी ,इस मौके पर माधवी लंका विजय के लिए भगवान श्री राम की ओर से की गई शिव स्तुति रामष्टकम, शिवास्टकम, रामचरितमानस के अयोध्या कांड की चौपाई का भी पाठ करेंगी, वेदव्यास स्तुति सूर्यांशटकम और कृष्णा अष्टकम के संगीतमय स्वर पाठ करेंगे, साथ ही कुछ हिंदी भजनों की भी प्रस्तुति देंगी ,भागलपुर की माधवी मधुकर,की शादी गोड्डा की शास्त्री नगर में हुई है, हम आपको बता दें कि माधवी मधुकर पुरी के शंकराचार्य स्वामी नित्यानंद सरस्वती और पदमम विभूषण रामभद्राचार्य की शिष्या है, अभी हाल ही में भागलपुर की बेटी ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में शिरकत किया था, हम आपको बता दें कि माधवी मधुकर देश के उन सोलह विशिष्ट लोगों में शामिल है जो अपनी प्रस्तुति , प्रभु श्री राम के बाल रूप के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देगी , देखिए क्या कह रही है भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर हमारे संवाददाता के साथ …