

नवगछिया : अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण के बाद किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गांव में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। लोगों ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भवानीपुर काली मंदिर मे 2100 दीप प्रज्ज्वलित कर दीप त्योहार मनाया। यही नहीं मंदिर के अलावे सभी ने अपने घरों में भी श्रद्धा पूर्वक दीप जलाया। बच्चों और युवाओं ने खुशी में पटाखे छोड़कर अपनी खुशी को व्यक्त किया। भवानीपुर काली मंदिर में सोमवार की सुबह से ही भक्तों की टोली पहुंचकर पूजा अर्चना कर भक्ति भजन प्रारंभ कर दिया था । जबकि गांव में भगवान श्री राम के भगवा रंग का ध्वज लेकर पूरे गांव में घूम-घूम कर भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। पूरा गांव भगवान श्री राम के जयकारे से गूंज उठा।
वही भवानीपुर हनुमान मंदिर और राम जानकी मंदिर में 2100 दीये जलाए गए। मौके पर अंजली, ख़ुशी, सुबोध, पवन, निक्की, प्रियंका, कुमोद सुमित, राजू, बुलटन आदि लोगो ने रंगोली बना कर मंदिर को सजा कर जगमगा दिया।
