


नवगछिया : बरौनी-कटिहार रेलखंड में नवगछिया स्टेशन होकर चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में कोच की बढ़ोतरी की गयी है. यह ट्रेन किशनगंज से अजमेर जाती है. यह अयोध्या स्टेशन पर भी रुकती है. इस ट्रेन में भीड़ को देखते हुए तीन द्वितीय शयनयान कोच की बढ़ोतरी की गयी है. 21 जनवरी से बढ़े कोच के साथ ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ट्रेन में कोच बढ़ाना सराहनीय है.

