बिहपुर : प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शनिवार से पांच लाख का मुफ्त उपचार हेतू आमलोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया।प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज कुमार लाल ने सभी राशनकार्ड धारकों ने जविप्र दुकानों पर लगे कैंप में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की अपील भी किया हैं।इधर बिहपुर के को-आपरेटिव गोदाम परिसर में डीलर मृत्युंजय मिश्रा व पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा लोगों को कार्ड बनाने को लेकर प्रक्रिया की जानकारी देते नजर आए।बताया गया कि यह कैंप जविप्र दुकानों पर दो से 12 मार्च तक चलेगा।
बताया गया कि इस कार्ड के लिए पारिवारिक पहचान पत्र हेतू राशन कार्ड या प्रधानमंत्री लाभार्थी के नाम का पत्र होना चाहिए।व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।बिहपुर मुखिया अरूणा देवी व सोनवर्षा मुखिया नीनारानी ने बताया कि यह कार्ड बनाने की सुविधा सभी जविप्र दुकानों के अलावा सीएससी/कामन सर्विस सेंटर पर भी उपलब्ध है।राशनकार्ड धारकों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बन रहा है।