साधोपुर में पुलिस के द्वारा मारपीट की घटना व नवगछिया उपकारा में कैदी के आत्महत्या के विरोध में आजाद हिंद मोर्चाा ने अनुमंडल कार्यलय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व अजाद हिंद मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव कर रहे थे। खरीक थाना के माररडीह निवासी सन्नी ऋषिदेव की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले की जांच किया जाए। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाए।
मृतक के परिवार के आश्रीतों को 50 लाख रूपये का मुआवज दिया जाए। मृतक सन्नी ऋषिदेव के निर्दोष परिवार वालों को खरीक थाना के मामले से मुक्त करे। नो जुलाई को साधोपुर गांव में 14 वर्षीय छात्र राजीव की गोली लगने की घटना की सीबीआई जांच कराई जाए। घायल छात्र का इलाज सरकार के द्वारा कराया जाए। एवं 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए।
पुलिस के झड़प को लेकर सैकड़ों निर्दोष लोगों को फसाया गया हैं। उसे मुक्त किया जाए। मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल को सौंपा गया। आवेदन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश, मानवधिकार आयोग दिल्ली, मानवाधिकार पटना, आयुक्त भाागलपुर, जिलाधिकारी भागलपुर, पुलिस अधीक्षक को आवेदन की प्रतिलिपि भेजी गई हैं।