


नवगछिया अनुमंडल के प्रखंड रंगरा चौक में अध्ययनरत छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में मेरे सपनों का भारत से संबंधित लेख पोस्टकार्ड पर लिखकर साउथ ब्लॉक नई दिल्ली भेजेंगे।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला ने बताई आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टकार्ड लेखन कैंपेन चलाया गया है।

कार्यक्रम में समन्वय स्थापित कर रहे प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया कि आज जब संचार के साधन में व्यापक बदलाव हुए हैं। छात्रों को पारंपरिक संचार के साधनों से परिचय कराते हुए पोस्टकार्ड लेखन कराया जा रहा है। आजादी के बारे में स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शिक्षक विशेष रूप से छात्रों को गाइड करेंगे। देशभक्ति की भावना छात्रों में इससे बढ़ेगी। प्रधान डाकघर भागलपुर से 551 पोस्टकार्ड क्रय किया गया है। जिसे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा लिखकर डाकघर के माध्यम से दिल्ली भेजा जाएगा।
