नवगछिया : आजादी के 76 वर्ष के बाद नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 के गोढ़ी टोला में 35 परिवारों के घर बिजली का कनैक्शन जोड़ा जायेगा. इस संबंध में चंदेश्वरी सिंह निषाद ने बताया कि विष्णुदेव यादव सड़क के दोनो तरफ अपना घर बना लिया था. दोनों घर का छज्जा आपस में मिला लिया था. इस कारण वे अपने घर के उपर से बिजली के तार जाने नहीं दे रहे थे. इसको लेकर वर्षों से न्यायालय में मामला लंबित था. बिजली विभाग ने इसका विकल्प तैयार किया. इस गांव तक बिजली पहुंचाने के लिए नदी का रास्ता चुना गया. खरनई नदी होकर इस गांव तक बिजली पहुंचाया गया. खरनई नदी के दोनो पाटों के बीच पोल डाल कर गोढ़ी टोला बिजली पहुंचाया गया. बिजली के लिए शंकर चौधरी, शंभू चौधरी, मुकेश चौधरी, घनश्याम चौधरी, पवन सिंह, राजेश सहनी, राम सिंह, मनोज सिंह, महेश्वर सिंह, शंकर चौधरी, सुशिल सिंह, माधव सिंह, पवन सिंह, शंभू सिंह, 30 घर कंज्युमर है. पांच परिवार का कनैक्शन और जोड़ा जायेगा. बताया गया कि पूर्व सांसद अनिल यादव, मनोज पांडे, चंदेश्वरी सिंह निषाद इन परिवार के घर बिजली पहुंचाने के लिए काफी सक्रिय योगदान दिया.
बिजली विभाग के सहायक अभियंता बरूण कुमार ने बताया कि विवाद के कारण इन परिवार के घर बिजली का कनैक्शन अभी तक नहीं हो पाया था. हम लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए वैक्लपिक रास्ता तलाश किया. खरनई नदी होकर बिजली का पोल व तार लाया गया. हो सकता हैं बाढ़ के समय कुछ दिन बिजली मिलने में परेशानी होगी. किंतु कम से कम इन घरों में 11 माह बिजली तो जलेगा. उस समय भी बिजली प्रभावित हुआ तो उसका भी रास्ता खोजा जायेगा. पोल गड़वाकर तार खीच दिया गया है. बिजली पोल में अब बल्व जलने लगा है. अब घरों में कनैक्शन करना है.