भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रदर्शनकारियों का अड्डा बन गया है आए दिन यहां कवि कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन कभी छात्रों का धरना प्रदर्शन तो कभी छात्र राजनेताओं का धरना प्रदर्शन हुआ करता है, इसी बाबत आज तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय में छात्र छात्राओं का प्रदर्शन फिर शुरू हो गया। सैकड़ों छात्र छात्राएं प्रशासनिक भवन के सामने बैठ गए और विश्विद्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया कार्यालय के कार्य को घंटों बाधित किया।दरअसल स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा तिथि 19 जनवरी की गई है। छात्र छात्राओ का कहना है कि उनका सिलेबस पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में इतनी जल्दी परीक्षा कैसे दे सकेंगे।
इससे पहले विरोध किये तो उसके बाद तिथि बढ़ाई गई थी फिर 19 जनवरी कर दी गयी। मांग है कि परीक्षा की तिथि बढ़ाई जाए।
पार्ट थर्ड की परीक्षा का मुद्दा विश्वविद्यालय में तूल पकड़ता जा रहा है एक तरफ जहां उसी निर्धारित तिथि में परीक्षा देने की बात हो रही है तो दूसरे गुट उस तिथि को आगे बढ़ाने की बात करते दिख रहे हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन क्या इस पर रुख अख्तियार करती है।