आज दिनांक 17.03.2023 को "मोलेक्यूलर डिटेक्शन एन्ड कैरेक्टेराइजेशन ऑफ प्लांट वायरस" विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला पौधा रोग विज्ञान विभाग, बिहार कृषि विष्वविद्यालय, सबौर द्वारा शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सहीत बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों से आए हुए 25 प्राध्यापक/वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। ये कार्यशाला बिहार के किसानों की पौधा रोग के नियंत्रण में लाभकारी सिद्ध होगी एवं किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। डा॰ मो॰ अन्सार कार्यशाला के आयोजन सचिव ने सर्वप्रथम मोलेक्यूलर डिटेक्शन एन्ड कैरेक्टेराइजेशन ऑफ प्लांट वाइरस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला का उद्घाटन माननीय, कुलपति बिहार कृषि विष्वविद्यालय, डा॰ डी॰ आर॰ सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन सम्बोधन में कुलपति डा॰ डी॰ आर॰ सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्त्तन के परिपेक्ष्य में यह कार्यशाला किसानों हेतु पौधा रोग नियंत्रण में उपयोगी सिद्ध होगी। निदेशक अनुसंधान डा॰ पी॰ के॰ सिंह के द्वारा कार्यशाला के प्रमुख बिन्दूओं पर प्रकाश डाला गया। सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर डा॰ एस॰ एन॰ सिंह के द्वारा कार्यशाला का किसानों के लिए उपयोगिता बताई गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन डा॰ चन्दा कुशवाहा, कनीय वैज्ञानिक, पौधा रोग विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया। अध्यक्ष, पौधा रोग विज्ञान विभाग, बिहार कृषि विष्वविद्यालय, सबौर डा॰ जे॰ एन॰ श्रीवास्तव के द्वारा माननीय कुलपति एवं अन्य अतिथियों समेत कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उद्घाटन के अवसर पर पौधा रोग विज्ञान विभाग के समस्त वैज्ञानिक गण एवं अन्य विभागों के वैज्ञानिक एवं छात्र उपस्थित रहे।
बी०ए॰यू॰ में दो दिवसीय कार्यशाला का माननीय कुलपति ने किया शुभारंभ ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार भागलपुर March 17, 2023Tags: B . A . U me