भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय बीसीए के छात्रों ने परीक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया, एक तरफ जहां पूरे देश में बीसीए के छात्रों का रिजल्ट घोषित हो चुका है लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्थिति ऐसी चरमराई हुई है कि यहां के छात्र अभी भी भटक रहे हैं….अभी भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं ….जबकि पूरे देश में बीसीए 2020-23 सत्र का रिजल्ट घोषित हो चुका है, वही आक्रोश बीसीए के छात्रों ने आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का घेराव किया, उन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक हम लोगों की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की.
जाएगी तब तक हम लोगों का यह प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि बीसीए 20 -23 सेशन पूरे भारतवर्ष में खत्म हो चुका है इस सेशन के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद परिणाम भी घोषित कर दिया गया है यहां तक की बिहार के मुंगेर यूनिवर्सिटी में भी इसकी परीक्षा खत्म होकर परीक्षार्थियों को रिजल्ट जारी कर दिया गया है, लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है । जब तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होगी है तब तक यह प्रदर्शन हम लोगों का जारी रहेगा। वहीं प्रदर्शन में बीसीए सेमेस्टर 2023 के दर्जनों छात्र मौजूद थे।