5
(1)

नारायणपुर – विगत 8 वर्षों से प्रभार के सहारे संचालित हो रहे प्रखण्ड शिक्षा विभाग में स्थाई नव पदस्थापित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर मो. शमी अहमद का शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट अंचल नारायणपुर द्वारा बीआरसी नारायणपुर में स्वागत एवं सम्मान किया गया! जिला गोप गुट के वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति शिक्षक,शिक्षिकाओं,शिक्षा सेवकों एवं गोप गुट के पदधारको ने बीईओ का माल्यार्पण किया तथा बुके एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने.

कहा कि स्थाई पदाधिकारी मिलने से बिना परेशानी शिक्षकों के कार्य आसानी से पारदर्शिता पूर्वक निष्पादित हो पायेगा। शिक्षकों के लंबित समस्याओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। गोप गुट अंचल अध्यक्ष ज्योति कुमार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहयोग का भरोसा दिलाया! अंचल अध्यक्ष मनोज कुमार मूल संघ पद धारक सुलेखा कुमारी शिक्षिका पूनम कुमारी ने शिक्षकों की समस्याओं की ओर पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया!

मौके पर बीईओ नारायणपुर द्वारा काफी प्रसन्नचित, होकर शिक्षको के सभी लंबित कार्य नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्त पर यथाशीघ्र हस्ताक्षर करने आदि का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिचैलियों और दलालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी, शिक्षक बिचौलियों के चंगुल मे नही फंसे, किसी भी कार्य के लिए सीधे कार्यालय से संपर्क करें! किसी के दबाव में गलत कार्य नहीं करने का मजबूत इरादा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक तरूण कुमार, सुशील साह, राजीव रंजन, चंदना कुमार, एनामूल हक, गुलजारी लाल, नसीमुद्दीन, दिलीप कुमार, प्रीति झा, वीणा कुमारी आदि ने अपने विचार व्यक्त कर पदाधिकारी से शिक्षक और शिक्षा हित में कार्य करने का .

अनुरोध किया! इस कार्यक्रम में शिक्षक सूर्य प्रकाश मो सज्जाद, मनोज कुमार,, विनोद यादव, प्रमोद रजक, मो आजम, आफताब, मो् अली राजा, शमशाद, इमरान, नीतू कुमारी, बेबी देवी, साधना कुमारी, चांदनी कुमारी, तारा कुमारी, सुधांशु कुमार, मजहर. मो.आलम. लेखापाल मनोज कुमार, संसाधन शिक्षक जय कृष्ण दूबे, एमडीएम साधन सेवी शहनवाज आलम, गोविन्द कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति थी! दुसरी और गोप गुट अंचल इकाई नारायणपुर के महिला विंग द्वारा नव पदस्थापित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नारायणपुर सुश्री खुशबू कुमारी को पुष्पमाला पहनाकर तथा बुके एवंअंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।मौके पर पुनम कुमारी,सुलेखा कुमारी,वीणा कुमारी, इन्दु कुमारी,पूजा कुमारी,तरूण कुमार समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: