


नारायणपुर – जयपुर चूहर पुरब पंचायत में मंगलवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच किया. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि मो. इसराफिल , मो.इकरामूल, साहबुलनिशा व साहबुल का आवास निर्माण पूरा नहीं हैं. जिन्हें एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. निर्देश का पालन नहीं करने पर कारवाई होगी.
