


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) के शिक्षक रविकांत शास्त्री को सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपलक्ष्य में वापस आने पर नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ, डायरी कलम से सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि एनपीई-2020 के अनुरूप शिक्षा में कठपुतली की भूमिका की महत्व को बच्चों के बीच प्रसारित करने से बच्चों में सीखने की ललक बढ़ती है तथा बच्चे अपने गौरवशाली इतिहास को जानकर गौरवान्वित होंगे।मौके पर शिक्षक संजीव कुमार साह,मंजू कुमारी डे,दिलीप गुप्ता,सदय कुमार पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे।

