नवगछिया – विभागीय निर्देश के अनुसार नवगछिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद ने पकड़ा पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की है. सरीना आजाद सबसे पहले तेतरी पकड़ा उच्च विद्यालय पहुंची, जहां प्राचार्य अनुपस्थित मिले. उन्होंने विद्यालय में पेय जल और शौचालय की मुकम्मल व्यवास्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद वे वार्ड नंबर 12 के 62 नंबर के आंगनबाड़ी केंद्र पर गयी, जहां सभी प्रकार की व्यवास्था दुरूस्त थी, लेकिन भीषण गर्मी में भी केंद्र पर पंखा नहीं लगा था,
बीडीओ ने तुरंत पंखा लगवाने का निर्देश दिया. वार्ड नंबर 12 नली गली योजना की जांच के क्रम में नाले की सफाई करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. वार्ड नंबर पांच में नल जल योजना का निरीक्षण किया गया. यहां पर मोटर खराब था. वार्ड नंबर पांच के वार्ड सदस्य मनोज को मोटर दुरूस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में चंदन कुमार की जनवितरण प्रणाली का दुकान बंद पाया गया. निरीक्षण के क्रम में पकरा मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्यों और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मौजूद थे.