


बिहपुर : ताजिया जुलूस मार्ग से मुहर्रम पूर्व जलजमाव की समस्या का निदान की पहल बुधवार से शुरू कर दिया गया है।बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल द्वारा अपनी मौजूदगी में उक्त जलजमाव को टैंकर के माध्यम से दूर कराने में बुधवार को जुटे थे।मालूम हो कि इस मौके पर मंजिलगाह परिसर बिहपुर में मेला लगता है।जबकि यहां झंडापुर शेखटोला बायसी के अगुवाई में लगभग 27 गांवों के खलीफा ताजिया जूलूस के साथ पहुंचते हैं।वहीं इलाके के विभिन्न गांवों से मंजिलगाह पहुंचने वाले ताजिया जुलूस मार्ग का बिहपुर बीडीओ.

सत्यनारायण पंडित व बीपीआरओ काजल कुमारी ने बायसी व बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज लाल समेत मुहर्रम कमेटी के सदर ईरफान आलम,खजांची युसूफ आलम व अन्य जिम्मेदारों के साथ बीते सोमवार को निरीक्षण किया।इस दौरान बिहपुर हाट,नयाटोला असगर चौक,सराफत चौक,कसेरा टोला कालीस्थान, स्व.हलीम के घर के पास व मंजिलगाह के पास सड़क पर होने वाले जलजमाव का मुआयना किया था।ग्रामीणों ने बीडीओ व बीपीआरओ को बताया कि सड़क पर इस जलजमाव की समस्या से ताजिया जुलूस के दौरान लोगों को भारी परेशानी होगी।बता दें कि मुहर्रम 29 जुलाई को है।
