


नारायणपुर – बुधवार को रायपुर पंचायत अंतर्गत हर घर नलजल निश्चय योजना एवं सरकारी चापाकल की क्रियाशीलता की जांच हेतू विशेष निरीक्षण बीडीओ हरिमोहन कुमार व सीओ अजय कुमार सरकार के द्वारा किया गया. पंचायत के तेरह वार्डों में जांच किया गया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में स्थिति संतोषजनक पाया गया.जहां लीकेज हैं वहां शीघ्र ही दुरूस्त किया जायेगा.इस दौरान समाजसेवी प्रमोद कुमार शर्मा से नलजल की स्थिति के बारे में पूछा .जिसपर उन्होंने बताया कि नलजल योजना का पानी आता है लेकिन सभी लोग लाभान्वित हैं कह नहीं सकते.
