


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय मंडल टोला चकरामी में गुरुवार को मध्याह्न भोजन रसोईया का चयन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर मो. समी अहमद के समक्ष संसाधन शिक्षक जय कृष्ण दुबे,विधालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार शिक्षक मिथिलेश कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका की मौजूदगी में रसोईया का चयन किया गया। रसोईया के लिए कुल सात आवेदन आया था जिसमें नियम के अनुसार कंचन कुमारी और बुचो कुमारी का चयन किया गया है।उक्त जानकारी विधालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार द्वारा बताया गया।
