नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में समय पर विद्यालय ना खुलने की सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने शनिवार को आधे दर्जन से अधिक विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय अभिया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डिमाहा सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया . जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित मिले. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को हिदायत देते हुए स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है.
कक्षा तीन एवं छह के छात्र- छात्राओं के बीच किया गया पुस्तक वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने विभाग से मिले कक्षा तीन एवं छह की पुस्तक वितरण किया गया. उन्होंने बताया कक्षा तीन के लिए 1220 पुस्तक एवं कक्षा छह के लिए तेरह सौ पुस्तक किट का वितरण किया गया .इस मौके पर डायरी का भी वितरण किया गया है.कक्षा 1 से 5 तक 5382 एवं कक्षा 6 से 8 तक के लिए 3252 डायरी वितरण किया गया.