5
(2)

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,आखिरकार आज बी ० एड ० के शिक्षक प्रशिक्षुओं में परीक्षा परिणाम की देरी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा आक्रोश फुट पड़ा । विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों के शिक्षक प्रशिक्षुओं ने परीक्षा परिणाम में हो रही देरी को लेकर अपनी चिंताएं विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने जाहिर की ।

शिक्षक प्रशिक्षुओं ने विश्वविद्यालय के सामने अपनी कई समस्याओं को रखा जिसमें बी ० एड ० सत्र 2020-22 के शिक्षक प्रशिक्षुओं का एक्सटर्नल वाइवा तकरीबन 2 महीने से लंबित रहने का मामला है साथ ही समूह का कहना हुआ कि संबंधित महाविद्यालयों में दौड़ – दौड़ कर थक चुके हैं प्रशिक्षु और लिखित परीक्षा आयोजित करने में भी विश्वविद्यालय को लगे थे लगभग 2 माह , विभिन्न वजहों से फाइनल परीक्षा परिणाम का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

प्रशिक्षु ,परीक्षा परिणाम आने में और देर हुई तो एंट्रेंस टेस्ट निकालकर जामिया मिलिया इस्लामिया में एम ० एड ० सत्र- 2022 24 के लिए नामांकन ले चुके शिक्षक प्रशिक्षुओं का नामांकन हो सकता है रद्द , नामांकन ले चुके शिक्षक प्रशिक्षुओं को 30 सितंबर तक जमा करने है बी ० एड ० की अर्हता प्रमाणित करनेवाले कागजात । 7 . CUET_M.Ed एंट्रेंस टेस्ट में अच्छा स्कोर कर चुके शिक्षक प्रशिक्षु भी कागजात के अभाव में नामांकन से हो सकते हैं वंचित ,

परीक्षा परिणाम में हो रही देरी के कारण प्रशिक्षुओं का आर्मी स्कूल – पीजीटी / टीजीटी / पीआरटी तथा झारखंड पीजीटी के लिए आवेदन करने से वंचित होना लगभग तय , अगर परीक्षा परिणाम आने में और भी देरी हुई तो दिसंबर 2021 का सीटेट क्वालीफाई करने के बावजूद सातवें चरण के शिक्षक नियोजन से वंचित हो सकते हैं प्रशिक्षु , साथी सभी शिक्षक प्रशिक्षण ने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा और कई कार्य बाधित किए जाएंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: