नवगछिया। झंडापुर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस सेवा से सेवानिवृत होने वाले बीएचजी सिपाही सैन्य संख्या 5159 गृह रक्षक विनय कुमार सिंह के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार और एसआई विश्वनाथ यादव ने सेवानिवृत्त होने वाले बीएचजी जवान को शॉल, गुलदस्ता आदि देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। विनय कुमार सिंह 01 फरवरी 1985 को नौकरी आरंभ किया था। 30 दिसंबर 2024 को उनका पदभार समाप्त हुआ। इस मौके पर दारोगा संजीव कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार, अजित कुमार, पन्नालाल कुमार, मनोज चौकीदार, मो मुनको, मोहन ठाकुर, चालक नूर आलम एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।