भागलपुर में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। इस बार बबरगंज थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह भाजपा नेता शशि मोदी को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता सह जिला प्रवक्ता शशि मोदी पर कुछ नशेड़ी अपराधियों ने पहले बम से हमला किया। जैसे ही वह सड़क पर गिरे, उन पर धारदार हथियार से गले, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में हमला कर दिया। उनके साथी गोलू तिवारी पर भी अपराधियों ने हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद शशि मोदी और उनके साथी गोलू तिवारी को गंभीर हालत में जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, घटना रात के करीब 12 बजे की है जब कुतुबगंज स्थित गणेश पूजा पंडाल में कई युवक नशे की हालत में पहुंचे थे। वे वहां महिलाओं पर फब्तियां कसने लगे और एक युवक से फोन भी छीन लिया। यह सब देख पार्षद पति शशि मोदी ने उन्हें रोका, जिससे विवाद बढ़ गया और इसके बाद अपराधियों ने उन पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमलावरों ने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि डायल 112 की टीम और रात्रि गश्ती टीम आखिर कहां थी? और यदि पेट्रोलिंग हो रही थी तो फिर घटना कैसे घटित हुई?