


भागलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित बीएलए-वन (बूथ लेवल एजेंट) प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बीएलए-वन इं. कुमार गौरव ने भाग लिया। प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत उन्हें उपचुनाव आयुक्त के माध्यम से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।

बिहपुर लौटने पर कुमार गौरव का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक इं. शैलेन्द्र के नेतृत्व में भाजपा नेता दिनेश यादव, प्रो. गौतम, रूपेश कुमार रूप, अजय उर्फ माटो, सौरभ कुमार, सदानंद, सिंटू, लालमाहन, सौरभ, नीतेश चौधरी, सौरभ सावर्ण, दिलीप सिंह, बाल्मीकि मंडल व अजीत चौधरी सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर कुमार गौरव ने बताया कि यह पहली बार है जब भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलए-वन को दिल्ली में प्रशिक्षण दिया है। इस कार्यक्रम में देशभर के 280 बीएलए शामिल हुए। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अब सभी जिलों में बूथ चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसके तहत मतदान केंद्रों पर नागरिक सुविधाएं जैसे कि पेयजल, शौचालय, बिजली तथा मतदाताओं के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
