

नवगछिया : बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में बीए पार्ट टू की परीक्षा देकर निकल रहे छात्र को पीट दिया. छात्र मधेपुरा जिला चौसा थाना के लौआलगाम का है. वह पार्ट टू की परीक्षा देने बनारसी लाल सरार्फ कॉलेज पहुंचा था. परीक्षा देकर निकलने में छात्रों में विवाद हो गया और वह लोग आपस में मारपीट करने लगे. छात्र ने अपना मोबाइल निकाल लिया. मारपीट करने वालों को लगा कि वीडियो बना रहा है. इस कारण उसका मोबाइल छीन उसके साथ मारपीट की. पीड़ित छात्र ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
