


नारायणपुर – प्रखंड के बीएमसी मकतब नारायणपुर शिक्षक मो. आलम को पंचायत नियोजन ईकाई ने शिक्षक द्वारा जेल जाने का तथ्य छिपाने को लेकर विभागीय कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. जयपुर चूहर पूरब पंचायत के सचिव ने बताया कि शिक्षक के निलंबन काल का मुख्यालय प्राथमिक विद्यालय रामूचक बनाया गया है.
